Aims & Objectives

 

01. आर्ष / वैदिक योग का प्रचार करना । (लेखन, शिविरों आदि के माध्यम से)

02. आर्ष-पाठविधि के आचार्य/स्नातक तैयार करना ।

03. आर्ष-ग्रन्थों का स्पष्ट, सरल एवं वैदिक सिद्धान्तों के अनुकूल/अविरुद्ध भाष्य लिखना ।

04. आर्ष-गन्थों/भाष्यों का प्रकाशन एवं प्रचार करना ।

05. आर्ष-ग्रन्थों व भाष्यों का अध्यापन/अध्ययन करने वाले आचार्यों व छात्रों का यथायोग्य सहयोग करना ।

06. आर्ष-ग्रन्थों के स्रातकों के लिए कार्ययोजना बनाकर उन्हें कार्यक्षेत्र उपलब्ध कराना । (अध्यापन/लेखन/अनुसंधान/प्रचार आदि में ) ।

07. आर्ष-ग्रन्थों के अनुसंधान का कार्य चलाना ।

08. प्राकृतिक आपदाकाल में सेवा करना । (भोजन/वस्त्र/बचाव के रूप में )

09. धारणा-ध्यान-समाधि (अन्तरंग योग) में साधकों का प्रोत्साहन करना/प्रेरणा करना ।

10. वृद्ध-अशक्त-निर्धन-उपेक्षित आध्यात्मिक साधकों/आर्यसमाज के कार्य-कर्ताओं आदि के लिए साधना/चिकित्सा/निवास आदि की व्यवस्था करना ।
  • संस्था को दिए गए दान में आयकर अधिनियम की धारा 80G के अधीन आयकर में छूट प्राप्त हैं ।

    RTGS/NEFT/DD/Cheque Accepted. Further Bank Details are:-
    बैंक का नाम - BANK OF BARODA
    शाखा - VADAGAM
    बचत खाता नाम - VAIDIK ADHYATMIK NYAS
    खाता संख्या - 67710100003221
    IFSC कोड - BARB0DBVGAM
    (FIFTH CHARACTER IS ZERO)

    दान राशि जमा करने के बाद, कृपया हमें मोबाइल नंबर - 8290896378 पर सूचित करें ।

  • कार्यालय :
    वानप्रस्थ साधक आश्रम, आर्यवन, रोजड़, पत्रा.-सागपुर, त.-तलोद, साबरकांठा, गुजरात-383307.
    दूरभाष - 95028 63490, 8290896378.


ogo

Our Address:

मुख्य कार्यालय:
वानप्रस्थ साधक आश्रम,
आर्यवन, रोजड़, पत्रा.-सागपुर,
त.-तलोद, साबरकांठा, गुजरात-383307. दूरभाष - 95028 63490, 8290896378.

Contact Us

This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

S5 Box

arshNyas Bikaner