।। ओ३म् ।।
वैदिक आध्यात्मिक न्यास
स्नेह सम्मेलन (षष्ठ) (दि. ०१-०४ फरवरी,२०१८ )
स्थान- वानप्रस्थ साधक आश्रम, आर्यवन, रोजड़, गुजरात
कार्यक्रम
दि. ०१, गुरुवार | |||||||||||||||||||||||
सत्र-१, | रात्रि- ८:०० से ९:३० तक उद्घाटन, शोक-श्रद्धाञ्जलि व परिचय | |
||||||||||||||||||||||
दि. ०२, शुक्रवार | |||||||||||||||||||||||
सत्र-२, | पूर्वाह्ण- ९:३० से ११:३० तक वैदिक कर प्रणाली एवं ब्याज प्रणाली क्या है? उस का वर्तमान की प्रणाली के साथ कितना सामंजस्य है? व उससे असामंजस्य का समाधान क्या हो ? |
||||||||||||||||||||||
सत्र-३, | अपराह्ण- २:३० से ४:३० तक आमन्त्रित मान्य विद्वान् डॉ. प्रभु जी, ऋषिकेश द्वारा- वर्तमान यन्त्रादि साधनों से पता लगने वाले ध्यान के शारीरिक-मानसिक (बौद्धिक) प्रभाव की पिछली प्रस्तुति का विश्लेषण व अग्रिम बिन्दुओं की प्रस्तुति | |
||||||||||||||||||||||
सत्र-४, | रात्रि- ८:०० से ९:३० तक योगदर्शन (१.२८-३०) में वर्णित प्रणव का जप और उसके अर्थ की भावना से व्याधि आदि के दूर होने के संबन्ध में विचार-विमर्श | जप से कैसे व्याधि आदि दूर होते हैं ? |
||||||||||||||||||||||
दि. ०३, शनिवार | |||||||||||||||||||||||
सत्र-५, | पूर्वाह्ण- ९:३० से ११:३० तक आमन्त्रित मान्य विद्वान् डॉ. सतीश शर्मा जी, बेंग्लोर द्वारा- आधुनिक वैज्ञानिक तर्कों व मानदंडों के आधार पर आत्मा और परमात्मा की सिद्धि | |
||||||||||||||||||||||
सत्र-६, | अपराह्ण-२:३० से ४:३० तक आमन्त्रित मान्य विद्वान् द्वारा- पूर्वसत्र में की गई प्रस्तुति पर प्रश्नोत्तर व श्रोताओं के विचार | |
||||||||||||||||||||||
सत्र-७, | रात्रि- ८:०० से ९:३० तक सदस्यों की शंकाओं का समाधान | |
||||||||||||||||||||||
दि. ०४ , रविवार | |||||||||||||||||||||||
सत्र-८, | पूर्वाह्ण-९:३० से ११:३० तक (क) यजुर्वेद अध्याय ३९ मंत्रसंख्या ६ में अंत्येष्टि प्रसंग में “ शरीर छोड़ने (मृत्यु) के पश्चात् जीव को पहले दिन सविता ........... बारहवें दिन विश्वेदेव प्राप्त होते हैं ” इसका क्या अभिप्राय है ? (ख) संस्कारविधि गृहाश्रम प्रकरण के श्लोक संख्या २२(दशसूना चक्रम्....) में “ दश हत्या के समान चक्र अर्थात् कुम्हार तथा गाड़ी से जीविका करनेवाले, दश चक्र के समान धोबी तथा मद्यविक्रेत, दश ध्वज के समान वेश अर्थात् वेश्या, भडुआ, भांड, पाषाणमूर्तिपूजक (पुजारी) आदि और दश वेश के समान जो अन्यायकारी राजा, उनके अन्न आदि का ग्रहण अतिथि लोग कभी न करें” ऐसा लिखा है | उसमें कुम्हार आदि का निषेध क्यों? आज ऐसा करना क्या उचित है ? |
||||||||||||||||||||||
सत्र-९, | अपराह्ण-२:३० से ४:३० तक | ||||||||||||||||||||||
समापन सत्र | |||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||
पता - ऋषि उद्यान, पुष्कर मार्ग, अजमेर, राजस्थान ३०५००१ Email- This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. , Mobile- ९४१४००६९६१ |