Itinerary 2015

।। ओ3म् ।।
वैदिक आध्यात्मिक न्यास
स्नेह सम्मेलन (तृतीय)
(दि. 11 से 14 फरवरी 2016)
स्थान. वानप्रस्थ साधक आश्रम, आर्यवन, रोजड़, गुजरात

 

कार्यक्रम

दिनांक - 12 मार्च, गुरुवार
सत्र-1 उदूघाटन व परिचय - रात्रि 8.00 - 9.00 तक
दिनांक - 13 मार्च, शुक्रवार
सामूहिक उपासना प्रातः 4.30 - 6.30 तक
यज्ञ प्रवचन ( स्वा. सत्यपति जी) सायं 7.00 - 8.15 तक
सत्र-2 प्रातः 9.30 - 11.30 तक
विषयः आध्यात्मिक परिचर्चा
(क) अपनी ध्यान-उपासना में होने वाली/हुई उच्चस्थितियों/अनुभूतियों की प्रस्तुति । ये उच्च अनुभूतियाँ कैसे मिलीं, उन उपायों की प्रस्तुति । ये अनुभूतियाँ बार-बार/सदा हों, इसके लिए क्या करते हैं ?
(ख) भवितविशेपाद् आवर्तित ईश्वरस्तमनुगृह्नाति अभिध्यानमात्रेण।
इसकी अनुभूति को सोदाहरण प्रस्तुत करना । इसके स्वानुभूत उपायों/विधियों को बताना ।
(ग) बिन्दु क,ख पर श्रोताओं की जिज्ञासाएँ व मन्तव्य (टिप्पणी)।
सत्र-3 अपराह्न 2.00 - 4.00 तक
विषयः सैद्धान्तिक परिचर्चा
(क) ईश्वर हमें कर्मफल कब-कब देता है? किस-किस रूप में देता है? कैसे-कैसेे देता है?
(ख) क्या वह मात्र जन्म के समय ही देता है या जीवन के बीच-बीच में भी देता रहता है?
(ग) क्या वह जाति-आयु-भोग किसी एक को ही देता है या दोनों या तीनों को देता है? क्या इन तीन से भिन्न रूप में भी फल देता है? सुख, दुःख, ज्ञान, प्रेरणा आदि के रूप में ।
(घ) यदि ईश्वर जीवन के बीच में भी भोग-सामग्री आदि देता है तो केसे देता हैै? स्वयं देता है या अन्यों से दिलवाता है? या किसी भिन्न रीति से भी देता है ।

- प्रस्तुति एवं प्रश्नोत्तर।

सायं 05.30-06.30 तक। सामूहिक उपासना
सत्र-4 रात्रि 8.00-09.30 तक।
विषयः पूर्व स्नेह सम्मेलनों (प्रथम व द्वितीय, 2013 व 2014) में हुई गोष्ठियों के किसी विषय पर पुनर्विचार से नया निर्णय आया हो या अन्य माध्यमों से कोई नई सूचना प्राप्त हुई हो तो उसकी प्रस्तुति व उस पर चर्चा ।
दिनांक - 14 मार्च, शनिवार।
प्रातः 08.00 - 9.30 तक। सामूहिक उपासना
07.00 - 08.15 तक। यज्ञ प्रवचन (स्वा. सत्यपति जी)
सत्र-5 प्रातः 9.30 - 11.30 तक ।
पैनल डिस्कशन ( चुने हुए व्यक्तियों के बीच परिचर्चा ) व बाद में श्रोताओं के उनसे प्रश्नोत्तर।
विषयः सैद्धन्तिक परिचर्चा
- ईश्वर ने भौतिक सृष्टि को बनाकर व चलाकर छोड़ दिया व अब वह भौतिक सृष्टि तदनुसार स्वयं चल रही है, या अब भी ईश्वर इस भौतिक सृष्टि को सतत चला रहा है?
- क्या भौतिक सृष्टि में होने वली अप्राणीनिमित्तक भौतिक क्रियाएँ अब भी ईश्वर ही कर रहा है? यथा वायु का चलना, पृथ्वी का कांपना, पानी का बहना, हृदय का धड़कना, पाचन का होना, कोशिकाओं का उत्पन्न होना नष्ट होना, बीजों-फलों का बनना-उगना आदि।
सत्र-6 अपराह्न 02.00-4.00 तक ।
पैनल डिस्कशन ( चुने हुए व्यक्तियों के बीच परिचर्चा) व बाद मे श्रोताओं के उनसे प्रश्नोत्तर ।
विषयः सैद्धन्तिक परिचर्चा
- सत्त्व, सजस्, तमस्, ये तीन गुण (धर्म) हैं या द्रव्य (धर्मी)? यदि ये गुण (धर्म) हैं तो इनका द्रव्य (धर्मी) कौन है? यदि ये द्रव्य (धर्मी) हैं तो इनके गुण (धर्म) क्या-क्या हैं?
- मूल प्रकृति के सभी कण (मूल उपादन घटक) सब समान ( एक प्रकार के, समान जाति के) हैं या भिन्न-भिन्न प्रकार के (तीन प्रकार के) ? यदि समान हैं तो उनसे इतनी भिन्नता वाली सृष्टि कैसे बन गई? यदि असमान हैं तो उनमें मूलतः/ प्रलयावस्था में भी परस्पर क्या भिन्नता रहती है?

सायं 05.00-6.30 तक। सामूहिक उपासना
सत्र-7 रात्रि 8.00-9.30 तक ।
विषयः आध्यात्मिक परिचर्चा व्यक्तिगत आध्यात्मिक प्रगति में आ रहीं समस्याएँ व उनका समाधान ।
(क) जिज्ञासु द्वारा पूछे जाने पर अनुभवियों द्वारा समाधान ।
(ख) अनुभवियों द्वारा प्रस्तुति-उनके जीवन में आई आध्यात्मिक समस्याओं व उनके द्वारा अपनाये गये सफल-असफल उपायों की प्रस्तुति ।
(ग) बिन्दु क,ख पर श्रोताओं की जिज्ञासाएँ व मन्तव्य(टिप्पणी) ।
दिनांक-15 मार्च, रविवार
प्रातः 08.00 - 9.30 तक। सामूहिक उपासना
07.00 - 08.15 तक। यज्ञ प्रवचन (स्वा. सत्यपति जी)
सत्र-8 सत्र 8 09.30-11.30 तक ।
विषयः वैज्ञानिक व सैधान्तिक परिचर्चा
- क्लोनिंग, हाइब्रीड, कलम, टेस्ट ट्यूब बेबी, कृत्रिम गर्भाधान/गर्भधारण, शुक्राण/डिम्बाणु भण्डारण (कोष, बैंक) इन आधुनिक तकनीकों का स्वरूप व इनकी धार्मिकता अधार्मिकता पर विचार, ये ब्रेद-ऋषि- आर्य- वैदिक परम्परा के अनुकूल हैं या विरुद्ध? ये हितकर हैं या अहितकर?
- प्रस्तुति एवं प्रश्नोत्तर ।
सत्र-9 अपराह्न 02.00-04.00 तक। समापन सत्र
(क) सदस्यों द्वारा गत वर्ष में किये गये कार्यों / निर्णयों की प्रस्तुति। अगले बर्ष की कोई विशेष योजना ।
(ख) न्यास के आगामी कार्यों (स्नेह सम्मेलन - 04, 2016 ) की सूचना।
(ग) धन्यवाद ।
********************

वानप्रस्थ साधक आश्रम
आर्यवन, रोजड़, पो.सागपुर, जि.साबरकांठा, गुजरात-383307
ईमेल: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.,
संपर्क-09687941778 - आचार्य सत्यजित् (समय सायं 4 से 5 बजे तक)


ogo

Our Address:

मुख्य कार्यालय:
वानप्रस्थ साधक आश्रम,
आर्यवन, रोजड़, पत्रा.-सागपुर,
त.-तलोद, साबरकांठा, गुजरात-383307. दूरभाष - 95028 63490, 8290896378.

Contact Us

This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

S5 Box

arshNyas Bikaner